SHO भगवंत भुल्लर पर हमला करने वालों की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस ने धारा 307 जोड़ जानलेवा हमले का केस बनाया

You are currently viewing SHO भगवंत भुल्लर पर हमला करने वालों की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस ने धारा 307 जोड़ जानलेवा हमले का केस बनाया
The difficulties of those who attacked SHO Bhagwant Bhullar increased, the police made a case of murderous attack on Section 307.

जालंधर : नाइट कर्फ्यू को लागू कराने गए थाना भार्गव कैंप के SHO इंस्पेक्टर भगवंत भुल्लर पर हमला करने वाले 4 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में पंजाब खादी बोर्ड के डायरेक्टर कांग्रेसी नेता मेजर सिंह व हमलावरों के परिवार वाले पुलिस को ही गलत ठहरा रहे थे। लेकिन अब पुलिस ने हमलावरों मर्चेंट नेवी के मनप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह, हरमनदीप सिंह व अवतार सिंह के खिलाफ जानलेवा हमले का केस बना दिया है। इस मामले में पहले पुलिस से हाथापाई व सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने का केस था। अब IPC की धारा 307 भी जोड़ दी गई है।

सरगर्मी से पुलिस 2 फरार हमलावरों हरमनदीप व अवतार सिंह की तलाश कर रही है। थाना भार्गव कैंप की सब इंस्पेक्टर संदीप कौर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की तफ्तीश के दौरान जो भी सबूत मिले हैं, उसके बाद केस में यह धारा जोड़ी गई है। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार रेड कर रही है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu