चंडीगढ़ : पंजाब में पांचवीं से लेकर 10वीं तक के विद्याथियों को बिना परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया गया है। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण यह फैसला किया है। इसके साथ ही 12वीं की पंजाब बोर्ड की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है और इसके बारे में फैसला बाद में किया जाएगा। यह फैसला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीरवार को किया।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह घोषणा की कि पांचवी, आठवीं और 10वीं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षाओं के ही अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है और इस बारे में फैसला बाद में हालात के अनुरूप किया जाएगा।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply