जालंधर (सनी ): जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में कोरोना के मामलों में हो रहे बढ़ोतरी के मद्देनजर डीसी घनश्याम थोरी ने सख्त आदेश जारी किए हैं कि जालंधर में आक्सीजन के तीन प्लांट है, जिसमें से पहले अस्पताल को आक्सीजन की सप्लाई दी जाएगी, बाद में इंडस्ट्री को सप्लाई दी जाएगी।
डीसी घनश्याम थोरी ने कहा है कि कोविड 19 के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, जिसकी वजह से आक्सीजन की जरूरत अधिक है। डीसी ने प्लांट मालिकों को आक्सीजन निर्धारित रेट पर ही देने के निर्देश दिए है।डीसी ने कहा कि अगर प्लांट मालिकों की ओर से आक्सीजन निर्धारित रेट से अधिक भेजी जाती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें