covid-vaccine-reached-punjab-after-cm-captain-amarinder-singh-letter-to-pm-narendra-modi

CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लगवाई कोरोना की Second Dose, राज्य में पहुंची चार लाख और डोज


चंडीगढ़ (सनी ) : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखे जाने के बाद रविवार को कोविड वैक्सीन की चार लाख डोज पंजाब पहुंच गई हैैं। सेहत विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी केंद्रों में वैक्सीन जरूरी मात्रा में उपलब्ध है। रविवार को कुल 69129 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें से 66585 को पहली व 2544 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस बीच, सोमवार को खुद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कोविड की सेकेंड डोज लगवाई।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें