चंडीगढ़ : शहर के सेक्टर-34 स्थित एक्सिस बैंक में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। यहां सिक्योरिटी गार्ड ही बैंक से 4 चार करोड़ रुपये चोरी करके भाग निकला। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिक्योरिटी गार्ड सुमित ने बैंक में रखा ट्रंक काटकर चार करोड़ रुपये चोरी किए और भाग निकला। वह सुबह तीन बजे से मिसिंग है। सीसीटीवी फुटेज में वह आखिरी तीन बजे ही दिखा था। बताया जा रहा है कि इतने सारे रुपये देखकर उसकी नीयत बिगड़ गई। पुलिस उसकी तलाश में रेड करने में जुटी है।पुलिस ने बैंक के अंदर और उसके आसपास के क्षेत्र में डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की है। अन्य जगहों पर भी आरोपित की तलाश की जा रही है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply