जालंधर (संदीप ) : जालंधर के भोगपुर में उद्योगपति मुकेश अंबानी की JIO कंपनी के मोबाइल टावर को बिजली कनेक्शन देने का किसानों ने कड़ा विरोध किया। गांव सनौरा में जब बिजली कर्मी कनेक्शन जोड़ने गए तो दोआबा किसान संघर्ष कमेटी की अगुवाई में किसानों ने विरोध कर दिया। जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया। इसके बाद बिजली कर्मियों के साथ पुलिस काे भी भेजा गया लेकिन किसान विरोध से पीछे नहीं हटे। इसके बाद किसानों ने पुलिस थाने में स्पष्ट कर दिया है कि कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन खत्म होने तक JIO टावर की बिजली बहाल नहीं की जाएगी।
दोआबा किसान संघर्ष कमेटी के जिला प्रधान हरसुलिंदर सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान विरोध में इस JIO मोबाइल टावर का कनेक्शन काटा गया था। इसके बाद पंचायत ने भी प्रस्ताव पास किया कि जब तक आंदोलन खत्म नहीं होता, टावर को बिजली की सप्लाई न दी जाए। इसके बावजूद बिजली कर्मी वहां कनेक्शन जोड़ने पहुंच गए। जिसका गांव वालों व किसान संगठनों ने विरोध किया।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें