Corporation's action on illegal shops being built near Grass Market on Kala Sanghia Road

काला संघिया रोड पर घास मंडी के पास बन रही अवैध दुकानों पर निगम की कार्रवाई


जालंधर : नगर निगम में छुट्टी का फायदा उठाकर डाला जा रहा था लेंटर। जालंधर वेस्ट के काला संघीय रोड पर घास मंडी के नज़दीक चल रहा था अवैध निर्माण । अवैध 5 दुकानों पर नगर निगम ने कार्रवाई की है । नगर निगम के एटीपी के नेतृत्व में एरिया के इंस्पेक्टर एवं भारी पुलिस फोर्स ने अवैध बन रही पांच दुकानों पर कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी कि नक्शा पास के बिना अगर दोबारा निर्माण किया गया तो दुकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन दुकानों के खिलाफ बार-बार शिकायत आ रही थी। रविवार को भी शिकायत आई और नगर निगम को कार्रवाई करनी पड़ी। हालांकि नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने सिर्फ शटरिग का थोड़ा सा हिस्सा ही ध्वस्त किया है लेकिन यह सवाल उठ रहा है कि जब दुकानों के निर्माण के खिलाफ बार-बार शिकायत आ रही है तो इन्हें गिराया क्यों नहीं गया।

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें