corona alert : जालंधर में दुकानदार हो जाएं सावधान , अब अगर एक साथ 10 से अधिक ग्राहक मिले तो कटेगा चालान

You are currently viewing corona alert : जालंधर में दुकानदार हो जाएं सावधान , अब अगर एक साथ 10 से अधिक ग्राहक मिले तो कटेगा चालान
jalandhar-coronavirus-alert-dc-imposes-new-restrictions-in-jalandhar

जालंधर : जिले में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। जिले में आए दिन 300 से अधिक संक्रमित केस सामने आ रहे है। जिले में संक्रमित केसों में लगातार हो रहे इजाफे को लेकर जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं। जिले में अब अगर किसी दुकान में दस से अधिक ग्राहक एक साथ मिले तो उक्त दुकानदार का चालान करने का प्रावधान तय किया गया है। दस से कम ग्राहक होने पर भी चेहरे पर मास्क व शारीरिक दूरी का पालना करना अनिवार्य होगा।

डीसी घनश्याम थोरी बताते है कि तमाम निर्देशों के बाद भी बाजारों में भीड़ कम नहीं हो रही। गाइडलाइंस को भी दरकिनार किए जाने की सूचनाएं मिल रही है। जिस कारण जिले में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते जिला प्रशासन व सेहत विभाग सकते में आ गया है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu