नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं तक के छात्रों को अगली कक्षा में अपग्रेड (उन्नयन) करने को लेकर दिशा- निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय ने परिपत्र जारी कर कहा कि तीसरी से आठवीं तक के छात्रों का परिणाम जारी हो चुका है। छात्रों को अब उनके परिणाम के आधार पर अगली कक्षा में अपग्रेड किया जाएगा।
निदेशालय ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि नर्सरी, पहली और दूसरी कक्षा के सभी छात्रों को अगली कक्षा में अपग्रेड किया जाएगा। केवल उन छात्रों को अपग्रेड नहीं किया जाएगा जो लंबे समय से अनुपस्थित हैं। वहीं, तीसरी से चौथी और छठी से सातवीं तक के उन छात्रों को भी अपग्रेड किया जाएगा जिनके परिणाम में उत्तीर्ण लिखा है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply