delhi-after-aiims-and-gangaram-hospital-jnu-became-new-hotspot-of-corona

एम्स और गंगाराम अस्पताल के बाद अब जेएनयू बना कोरोना का नया हॉट स्पॉट, 24 छात्रों समेत 27 पॉजिटिव


नई दिल्ली : दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और सर गंगाराम अस्पताल के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनकर सामने आया है। यहां कुल 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 24 छात्र हैं। एक साथ इतने केस सामने आने से लोग हैरान हैं कि वर्तमान में यहां छात्रों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं है फिर भी कोरोना ने बड़े स्तर पर यहां अपने पांव पसार लिए हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली एम्स में पिछले एक सप्ताह में 50 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। खबर है कि इनमें कई डॉक्टर ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। जानकारी के अनुसार अस्पताल के मेडिसिन विभाग में कुछ डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। डॉक्टरों के अनुसार कर्मचारियों के लगातार संक्रमित होने की वजह से ही एम्स प्रबंधन ने ऑपरेशन थिएटर बंद करने का फैसला लिया है। यहां सिर्फ इमरजेंसी मामलों में ही सर्जरी की जाएगी।

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एक साथ 37 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें 32 डॉक्टर होम आइसोलेशन हैं और पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया है। फिलहाल राजधानी में यह सबसे बड़ा हॉट स्पॉट के रूप में सामने आया है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें