जालंधर में कोरोना बेकाबू , एक साल के बच्चे समेत 419 नए पॉजिटिव, 8 लोगों की मौत

You are currently viewing जालंधर में कोरोना बेकाबू , एक साल के बच्चे समेत 419 नए पॉजिटिव, 8 लोगों की मौत
thursday-8-people-died-4-year-old-children-and-419-positive-patients

जालंधर (अनुराग ) : जिले में कोराेना बेकाबू हो चुका है । गुरुवार को भी कोरोना की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक साल के बच्चे व पुलिस कमिश्नर (CP ) व GST ऑफिस समेत अन्य जगहों से 419 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। शाहकोट के जिस सोहल जगीर गांव से एक साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव आया है, वहां बीते दिन ही UK से आए NRI की कोरोना की वजह से मौत हुई थी। वहीं, पब्लिक डीलिंग वाले ऑफिस में कोरोना फैलने से अब खतरा काफी बढ़ चुका है।

जिले में अब कोरोना के लिहाज से हालात बिगड़ने लगे हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की गिनती बढ़ती बढ़कर 3131 हो चुकी है। इसके अलावा कन्फर्म मरीजों का आंकड़ा 33 हजार के करीब यानी 32,859 हो चुका है, जबकि कुल मौतें अब एक हजार के करीब यानी 969 हो चुकी हैं।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu