सांसद रवि किशन के खिलाफ पंजाब की अदालत में गवाही दर्ज, जानें क्या है मामला

You are currently viewing सांसद रवि किशन के खिलाफ पंजाब की अदालत में गवाही दर्ज, जानें क्या है मामला
Punjab court records testimony against MP Ravi Kishan, know what is the matter

फिरोजपुर : कृषि सुधार कानूनों के विरोध में मोर्चे पर बैठे किसानों पर अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन की ओर से विवादित टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को जिला अदालत में सुनवाई हुई। मानहानि के इस मामले में गांव कटोरा निवासी किसान बलराज सिंह ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हरमिलनजोत कौर की अदालत में गवाही दर्ज करवाई। बलराज सिंह ने अदालत में कहा कि सांसद ने धरने पर बैठे किसानों के प्रति गलत शब्दाबली का इस्तेमाल किया है।

इस पर अदालत ने अन्य गवाहों को भी 21 मई तक पेश करने के आदेश दिए। सांसद रवि किशन के खिलाफ पिछले माह मार्च में फिरोजपुर व जीरा में मामले दर्ज करवाए गए थे। एडवोकेट रजनीश दहिया ने बताया कि केस दर्ज करवाने से पहले 20 जनवरी को लीगल नोटिस भेजा गया था, लेकिन सांसद रवि किशन ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही माफी मांगी।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu