रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर , श्री माता वैष्णो देवी के लिए 10 अप्रैल से चलेंगी और 7 जोड़ी ट्रेनें

You are currently viewing रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर , श्री माता वैष्णो देवी के लिए 10 अप्रैल से चलेंगी और 7 जोड़ी ट्रेनें
Good news for railway passengers, 7 pairs of trains will run for Shri Mata Vaishno Devi from April 10

जालंधर : भारतीय रेलवे ने जम्मू जाने वाली ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया है ताकि माता वैष्णो देवी, कटड़ा जाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। रेलवे की तरफ से 10 अप्रैल से सात जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी। नई चलाई जाने वाली ट्रेनों में इन साथ ट्रेनों को चलाया जाएगा।

1. जम्मूतवी से काठगोदाम (गाड़ी संख्या – 12208-07)

2. जम्मूतवी से कानपुर सेंट्रल जंक्शन (गाड़ी संख्या-12470-69)

3. जम्मूतवी से बरौनी (गाड़ी संख्या-12492-91)

4. माता वैष्णो देवी कटड़ा से पुरानी दिल्ली ( गाड़ी संख्या-14034-33)

5. माता वैष्णो देवी कटड़ा से कालका जी (गाड़ी संख्या-14504-03)

6. माता वैष्णो देवी कटड़ा से गाजीपुर सिटी (गाड़ी संख्या-14612-11) और

7. पठानकोट से नई दिल्ली (गाड़ी संख्या-22429-30)

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu