जालंधर (ब्यूरो): कोरोना से बचाव के मद्देनजर जहां पंजाब सरकार विभिन्न कदम उठा रही है वहीं पंजाब पुलिस भी अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में थाना नंबर 7 के एसएचओ रशमिंदर सिंह ने आज पुलिस पार्टी के साथ पीपीआर मॉल में अभियान चलाया। इस दौरान मॉल में और आसपास स्थित दुकानों के दुकानदारों को भीड़ इकट्ठी न करने और एक साथ ज्यादा संख्या में लोगों को खाने-पीने से रोकने के लिए चेतावनी दी।
इसके अलावा उन्होंने दुकानदारों को बताया कि जितनी भीड़ कम होगी उतना ही कोरोना फैलने से रुकेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत उन्होंने दुकानदारों को समझा दिया है लेकिन अगर फिर भी कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें