Police arrested 2 snatchers who pulled a gold chain from the neck of a woman sitting at the general store in Mai Hira Gate

माई हीरा गेट में जनरल स्टोर पर बैठी महिला के गले से सोने की चेन खींचने वाले 2 स्नैचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जालन्धर (अक्षय ): माई हीरा गेट में कोहली जनरल स्टोर पर बैठी महिला के गले से सोने की चेन खींचने वाले 2 स्नैचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।जानकारी देते हुए थानां न:3 के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि कोहली जनरल स्टोर पर बैठी महिला के गले से सोने की चेन खींचने वाले व्यक्ति को मौके पर ही पब्लिक ने काबू कर लिया था।

थानां न: 3 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर व्यक्ति को गिरफ्तार किया और पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान बताया कि एक व्यक्ति आगे खड़ा था थानां न: 3 के प्रभारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए दूसरे व्यक्ति को भी पकड़ लिया और जो लेडीस की गले से चेन चुराई गई चेन को बरामद कर लिया गया है पकड़े गए व्यक्तियो की पहचान अंकुश शेखा बाजार,सुनील कुमार रतन नगर के तौर पर हुई है। पुलिस कि तरफ से पकड़े गए व्यक्तियो पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है।

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें