बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ़ हुईं कोरोना संक्रमित, ख़ुद को किया आइसोलेट

You are currently viewing बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ़ हुईं कोरोना संक्रमित, ख़ुद को किया आइसोलेट
Bollywood actress Katrina Kaif gets corona infected, isolates herself

नई दिल्ली (अनिल ): महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति एक बार फिर चिंताजनक हो रही है और इसका असर मनोरंजन उद्योग पर भी साफ़ नज़र आ रहा है। तमाम एहतियात बरतने के बावजूद बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ कोविड-19 का शिकार हो रहे हैं। अक्षय कुमार, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के बाद अब कटरीना कैफ़ कोरोना वायरस के चपेट में आने की ख़बर आयी है। कटरीना ने सोशल मीडिया के जरिए पुष्टि की है।

मंगलवार को कटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट में लिखा- मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। ख़ुद तुरंत आइसोलेट कर लिया और घर पर ही क्वारंटाइन में रहूंगी। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हूं। मेरे संपर्क में जो लोग भी आये, उनसे गुज़ारिश है कि अपना टेस्ट ज़रूर करवा लें। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं। सुरक्षित रहिए और ध्यान रखिए।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu