जालंधर के बल्टर्न पार्क से मिली बुजुर्ग की लाश, पुलिस ने मोके पर पहुँच जांच शुरू की

You are currently viewing जालंधर के बल्टर्न पार्क से मिली बुजुर्ग की लाश, पुलिस ने मोके पर पहुँच जांच शुरू की
elderly-dead-body-found-in-balturn-park-went-out-of-the-house-for-a-morning-walk

जालंधर ( सनी ) : शहर के मशहूर बल्टर्न पार्क से मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग की लाश मिली है। पार्क में सैर करने पहुंचे लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने उनकी शिनाख्त लाभ सिंह नगर के अश्विनी शर्मा के तौर पर की है। जिनकी उम्र करीब 70 साल है। शुरूआती जांच में पता चला है कि वो घर से सुबह सैर के लिए निकले थे। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

ASI हीरा लाल ने कहा कि जब वह पहुंचे तो लाश औंधे मुंह गिरी थी। उसकी शिनाख्त करवाई गई है। शुरूआती जांच में यह कुदरती मौत लग रही है लेकिन मौत के असल कारण की जांच के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। लाश के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक को ओपन करें :

 

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu