जालंधर ( सनी ) : जालंधर के बस्ती बावा खेल की मिट्ठू बस्ती में नीलकमल टायर फैक्ट्री में सोमवार को जबरदस्त धमाका हो गया। इससे वहां काम कर रहे कर्मचारी जतिंदर कुमार उर्फ भोला की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि फैक्ट्री के भीतर ब्वॉयलर फटा है लेकिन फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि पाइप फटने की वजह से स्टीम लीक हुई और झुलसने से उस कर्मचारी की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।