जालंधर में थाना डिवीजन 8 की पुलिस ने चोरी के सामान सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार , एक LED और 9 मोबाइल बरामद

You are currently viewing जालंधर में थाना डिवीजन 8 की पुलिस ने चोरी के सामान सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार , एक LED और 9 मोबाइल बरामद
Police of Division 8 in Jalandhar arrested two youths with stolen goods, one LED and 9 mobiles recovered

जालंधर (सनी ): शहर में थाना डिवीजन 8 की पुलिस ने चोरी के सामान सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी किया गया एलईडी और 9 मोबाइल फोन मिले हैं। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपितों की पहचान अमन नगर निवासी सोनू उर्फ टुंडा और गुज्जा पीर निवासी कन्हैया लाल उर्फ कालिया के रूप में हुई है।

एएसआइ मदन सिंह ने बताया कि उन्होंने एएसआइ राजपाल के साथ फोकल प्वाइंट चौक पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान वहां से निकल रहे दो लोगों को शक के आधार पर रोका तो वह भागने लगे। उनका पीछा कर उन्हें काबू किया तो उनके हाथ में पकड़े बैग में से एक एलईडी और नौ मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस के अनुसार दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उनसे चोरी की कई अन्य घटनाएं हल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu