D-MART के संस्थापक राधाकिशन दमानी ने खरीदा देश का सबसे महंगा बंगला

You are currently viewing D-MART के संस्थापक राधाकिशन दमानी ने खरीदा देश का सबसे महंगा बंगला
Radhakishan Damani, founder of D-MART, bought the country's most expensive bungalow

मुंबई : डीमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी ने देश का सबसे महंगा बंगला 1001 करोड़ रुपये में खरीदा है। यह बंगला मुंबई के सबसे महंगे इलाके मलाबार हिल के नारायण दाभोलकर मार्ग पर स्थित है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के सरकारी निवास से चंद कदमों की दूरी पर स्थित मधुकुंज नामक यह बंगला 1.4 एकड़ में स्थित है। देश की इस सबसे महंगे बंगले की रजिस्ट्री 31 मार्च को हुई। क्योंकि यह स्टैंप शुल्क में छूट का आखिरी दिन था।

महाराष्ट्र सरकार ने कोविड के दौरान संपत्तियों की खरीद-फरोख्त को गति देने के लिए स्टैंप ड्यूटी सिर्फ तीन फीसद कर रखी थी। इसका लाभ उठाते हुए राधाकिशन दमानी व उनके भाई गोपीकिशन दमानी ने यह सौदा छूट के आखिरी दिन कर लिया। इसके बावजूद उन्हें 30 करोड़ रुपये स्टैंप शुल्क अदा करना पड़ा है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu