जालंधर : पंजाब सरकार की तरफ से सरकारी बसों में महिला यात्रियों को निशुल्क यात्रा सुविधा शुरू होने के पहले दो दिन में जालंधर में 4949 महिलाओं ने सुविधा का लाभ उठाया है। पंजाब रोडवेज जालंधर की 185 बसों में सफर कर महिलाओं ने उक्त सुविधा का लाभ उठाया।पंजाब रोडवेज जालंधर एक के जनरल मैनेजर नवराज बातिश और पंजाब रोडवेज जालंधर-दो के जनरल मैनेजर तेजिंदर शर्मा ने बताया कि कुल 4949 महिला यात्रियों ने एक अप्रैल और दो अप्रैल को दोनों डिपो की 185 सरकारी बसों के बेड़े के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठाया है।
पहले दिन 1529 महिलाओं ने मुफ्त यात्रा की, जबकि 3462 लाभार्थियों ने अगले दिन इस सुविधा का लाभ उठाया। उन्होंने बताया इसके अलावा महिला यात्रियों की अत्यधिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी बसों में पैनिक बटन और जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम भी शुरू किए गए थे।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें