INDIA LIVING NEWS

Latest news
सर्दियों में क्या आप भी Geyser ऑन रखकर ही नहाते हो तो आज ही हो जाएं सावधान ! भारत में बुलेट ट्रेन कब तक चलेगी , रेल मंत्री ने बताया कहां तक पहुंचा काम बॉयफ्रेंड का फोन चेक किया तो युवती को मिलीं अपनी और दूसरी लड़कियों की 13 हजार न्यूड तस्वीरें, उड़े हो... प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार करने पर युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या Astro Tips : क्या आप भी खाना खाने के बाद थाली में ही हाथ धो देते हैं तो ....... Big News : उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया , PM मोदी ने फोन ... उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिक कभी भी बाहर निकाले जा सकते हैं, अंतिम दौर में रेस्क्यू ऑपरेशन ਜਲੰਧਰ ਚ ਚੋਰਾਂ ਦੇ ਹੌਸਲੇ ਹੋਏ ਬੁਲੰਦ , ਹਰਿਦੁਆਰ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਪਿੱਛੋਂ ਘਰ ਚ ਹੋਯੀ ਚੋਰੀ श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर CM भगवंत मान ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा 6 महीने पहले कनाडा गई 20 वर्षीय पंजाबी छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत
Police found 4-year-old missing child from Sarabha Nagar in Jalandhar and handed it over to family

जालंधर के सराभा नगर से 4 साल का गुम हुआ बच्चा पुलिस ने ढूंढ कर परिवार को सौंपा

जालंधर (संदीप ) : जालंधर के सराभा नगर से शुक्रवार शाम को एक 4 साल का बच्चा गम हो गया था । उसकी माँ को छोटी सी लापरवाही भारी पड़ गयी। वह बच्चे का हाथ पकड़कर घूमने निकली थी, लेकिन इसी बीच किसी का फोन आ गया और वो उसे सुनने में व्यस्त हो गई। इतनी देर में उसका अपने 4 साल के बच्चे से ध्यान हट गया और वो किसी दूसरे के साथ चला गया। हालांकि इसकी शिकायत मिली तो पुलिस ने बच्चे को गदईपुर से बरामद कर मां को सौंप दिया।

एसीपी जगजीत सिंह ने बताया कि जैसे ही शिकायत मिली तो बच्चे से जुड़ा मामला होने की वजह से उन्होंने तुरंत केस दर्ज किया और उसकी तलाश में टीमें रवाना कर दी। एक टीम सुबह गदईपुर में पहुंची तो वहां एक परिवार ने उन्हें पूछा कि वो क्यों ढूंढ रहे हैं। जब पुलिस ने बच्चे के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि बच्चा उनके घर में है। जिसे पुलिस साथ ले आई और मां को सौंप दिया।

गदईपुर के परिवार ने बताया कि अंधेरा हो चुका था और यह बच्चा बाहर रो रहा था। उन्होंने उसके घर के बारे में पूछा लेकिन वो कुछ न बता सका। इस वजह से वो उसे अपने घर ले आए और खाना खिलाकर सुला दिया ताकि बच्चा सुरक्षित रह सके।

 

source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *