जालंधर के सराभा नगर से 4 साल का गुम हुआ बच्चा पुलिस ने ढूंढ कर परिवार को सौंपा

You are currently viewing जालंधर के सराभा नगर से 4 साल का गुम हुआ बच्चा पुलिस ने ढूंढ कर परिवार को सौंपा
Police found 4-year-old missing child from Sarabha Nagar in Jalandhar and handed it over to family

जालंधर (संदीप ) : जालंधर के सराभा नगर से शुक्रवार शाम को एक 4 साल का बच्चा गम हो गया था । उसकी माँ को छोटी सी लापरवाही भारी पड़ गयी। वह बच्चे का हाथ पकड़कर घूमने निकली थी, लेकिन इसी बीच किसी का फोन आ गया और वो उसे सुनने में व्यस्त हो गई। इतनी देर में उसका अपने 4 साल के बच्चे से ध्यान हट गया और वो किसी दूसरे के साथ चला गया। हालांकि इसकी शिकायत मिली तो पुलिस ने बच्चे को गदईपुर से बरामद कर मां को सौंप दिया।

एसीपी जगजीत सिंह ने बताया कि जैसे ही शिकायत मिली तो बच्चे से जुड़ा मामला होने की वजह से उन्होंने तुरंत केस दर्ज किया और उसकी तलाश में टीमें रवाना कर दी। एक टीम सुबह गदईपुर में पहुंची तो वहां एक परिवार ने उन्हें पूछा कि वो क्यों ढूंढ रहे हैं। जब पुलिस ने बच्चे के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि बच्चा उनके घर में है। जिसे पुलिस साथ ले आई और मां को सौंप दिया।

गदईपुर के परिवार ने बताया कि अंधेरा हो चुका था और यह बच्चा बाहर रो रहा था। उन्होंने उसके घर के बारे में पूछा लेकिन वो कुछ न बता सका। इस वजह से वो उसे अपने घर ले आए और खाना खिलाकर सुला दिया ताकि बच्चा सुरक्षित रह सके।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu