जालंधर (अनुराग ) : जिले में शुक्रवार को भी कोरोना शांत नहीं हुआ। कोरोना ने 439 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया और 9 मरीजों की मौत हो गई। गौर हो कि पिछले कई दिनों से बरप रहा कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं वीरवार को भी जिले में कोरोना ने 416 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया था। इसके अलावा जिले में नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। गौर हो कि पिछले कई दिनों से बरप रहा कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
इससे पहले बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी संक्रमितों का आंकड़ा 300 से पार रहा। बुधवार को जिले में 343 लोग कोरोना की चपेट में आए। इससे नौ लोगों की मौत हो गई। बुधवार को डीसीपी गुरमीत सिंह भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह पीपीए, फिल्लौर से एक व थाना शाहकोट से एक पुलिस मुलाजिम पाजिटिव पाया गया है। यूएसए से आया एक एनआरआइ भी संक्रमितों की सूची में शामिल है।