In Jalandhar's Ram Nagar, a person troubled by his wife swallowed poisonous medicine, condition critical

जालंधर के राम नगर में पत्नी से परेशान व्यक्ति ने जहरीली दवा निगली, हालत गंभीर


जालंधर : जालंधर के राम नगर में रहने वाले रवि नामक व्यक्ति ने पत्नी से परेशान होकर जहरीली दवा निगल ली। सिविल अस्पताल में दाखिल रवि के भाई पवन कुमार ने बताया कि उसके भाई की शादी 13 साल पहले हुई थी। उसके दो बेटे हैं और उसका भाई सीसीटीवी कैमरे फिट करने का काम करता है।

बीते कुछ दिनों से उसके भाई का अपनी पत्नी के विवाद चल रहा था। उसके भाई ने पत्नी को किसी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ पकड़ा और पुलिस को शिकायत भी दी थी। इसके बाद से उसकी पत्नी उसे परेशान करने लगी थी जिसके चलते उसने जहर निगल लिया। थाना एक की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें