जालंधर ( अनुराग ): जिले में कोरोना का कहर जारी है। वीरवार को जिले में कोरोना ने 416 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। इसके अलावा जिले में नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। गौर हो कि पिछले कई दिनों से बरप रहा कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले बुधवार को जिले में 343 लोग कोरोना की चपेट में आए। इससे नौ लोगों की मौत हो गई। बुधवार को डीसीपी गुरमीत सिंह भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण सेहत विभाग व जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। कोरोना को नियंत्रित करने के लिए जिले में कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया तेजी कर दी गई है। जिले में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 235 वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही मोबाइल टीमों का गठन भी किया गया है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply