जालंधर (संदीप ) : जिले में बुधवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा। कोरोना ने 369 लोगों को गिरफ्त में लिया। इनमें अन्य जिलों के मरीज भी शामिल हैं। इसके अलावा 9 कोरोना के मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों की गिनती 900 पार कर गई है। एक्टिव केस भी तीन हजार पार कर गए।
जिले में कोरोना के बढ़ते क्रम को नियंत्रित करने के लिए सेहत विभाग व जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 237 जगहें तय की गई है। इन जगहों पर 30,000 खुराक प्रतिदिन का लक्ष्य रखा गया है। डीसी ने कहा कि अभियान के अधीन बड़ी आबादी को कवर किया जाएगा।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply