लुधियाना (सनी ) : लुधियाना में फिरोज गांधी मार्केट में बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे दो कारों में अचानक आग लग जाने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पहले तो लोगों ने खुद ही आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। लोगों ने बताया कि जहां दोनों कार खड़ी थी, वहीं पास में कूड़े का ढेर है और किसी ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी। कूड़े के ढेर में आग इतनी तेज लगी कि उसकी लपट में दोनों कार आ गई।
दोनों कार के मालिक मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश की। इस संबंध में फायर ब्रिगेड कर्मी ने बताया कि दोनों कार पूरी तरह जल गई है जबकि उन लोगों ने आग को बुझा दिया है। उन्होंने बताया दोनों गाड़ी जलकर खाक हो गई।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें