AAP पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान ने जालंधर में किया ऐलान , पंजाब में बिजली के मुद्दे पर जन आंदोलन करेगी AAP

You are currently viewing AAP पार्टी के पंजाब प्रधान भगवंत मान ने जालंधर में किया ऐलान , पंजाब में बिजली के मुद्दे पर जन आंदोलन करेगी AAP
bhagwant-mann-announced-aap-will-conduct-mass-movement-against-punjab-electricity-issue

जालंधर : आम आदमी पार्टी अगले साल पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। पार्टी के दिग्गज नेताओं ने राज्य की कैप्टन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को आप के पंजाब प्रधान व सांसद भगवंत मान, प्रवक्ता व विधायक राघव चड्ढा व विधायक बलजिंद्र कौर समेत कई नेता जालंधर पहुंचे।

जालंधर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भगवंत मान ने कहा कि अगर दिल्ली में केजरीवाल सरकार लोगों को मुफ्त में बिजली दे सकती है, तो पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार इस मामले को लेकर लोगों के साथ धोखा क्यों कर रही है। मान ने कहा कि पंजाब में मुफ्त बिजली को लेकर आम आदमी पार्टी 7 अप्रैल से जन आंदोलन करेगी और गांव से लेकर शहरों तक इस मुद्दे को चलाएगी।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu