पटियाला में किसानों के समर्थन में धरने पर बैठेे लोगों को कार ने कुचला, एक की मौत, आठ गंभीर

You are currently viewing पटियाला में किसानों के समर्थन में धरने पर बैठेे लोगों को कार ने कुचला, एक की मौत, आठ गंभीर
In Patiala, car crushed people sitting on strike in support of farmers, one dead, eight serious

पटियाला : थापर कालेज नजदीक भादसो रोड पर किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना सोमवार देर सायं की है।

हादसे से गुस्साए किसानों ने भादसों रोड पर जाम लगाकर धरना शुरू कर दिया। मृतक की पहचान इंद्रजीत सिंह 65 साल निवासी रणजीत नगर पटियाला के तौर पर हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायलों की पहचान ऋतु रानी, राहुल कुमार, नायरा, परमवीर सिंह, दीपू, जस, गुरप्रीत सिंह और परमवीर सिंह के तौर पर हुई है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu