पंजाब के मशहूर गायक दिलजान की सड़क हादसे में मौत, संगीत जगत में शोक की लहर

You are currently viewing पंजाब के मशहूर गायक दिलजान की सड़क हादसे में मौत, संगीत जगत में शोक की लहर
famous-punjabi-singer-diljaan-dies-in-a-road-accident-near-amritsar

अमृतसर ( संतोख सिंह ): मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा मंगलवार तड़के करीब 3.45 बजे हुआ। दिलजान देर रात अपनी कार में अमृतसर से करतारपुर आ रहे थे और इसी दौरान जंडियाला गुरु के पास हादसा हो गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दिलजान करतारपुर के रहने वाले थे, दिलजान की अचानक मौत से इलाके में शोक की लहर है।

दूसरी और उनकी अचानक मौत से संगीत जगत में भी शोक की लहर है। बताया जाता है कि हादसा उनकी कार के डिवाइडर से टकराने के कारण हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। अभी पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है .

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu