कश्मीर में काउंसलरों की बैठक स्थल पर आतंकी हमला, काउंसलर-जवान शहीद

You are currently viewing कश्मीर में काउंसलरों की बैठक स्थल पर आतंकी हमला, काउंसलर-जवान शहीद
Terrorist attack on councilors' meeting place in Kashmir, Counselor-Soldier martyred

जम्मू ( अनिल ) : कश्मीर के सोपोर में आज सोमवार को आतंकियों ने काउंसलरों की बैठक स्थल पर हमला कर दिया। इस हमले में दो काउंसलरों सहित पीएसओ घायल हो गए। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां इनकी उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकी हमले में गंभीर रूप से घायल पीएसओ मुश्ताक अहमद और काउंसलर रियाज अहमद शहीद हो गए हैं। जबकि अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।


इस घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी कर दिया है। हर वाहन की तलाशी ली जा रही है। नाकों पर तैनाती बढ़ा दी गई है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu