जालंधर के माई हीरा गेट में कूड़े के ढेर में मानव कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में फैली दहशत

You are currently viewing जालंधर के माई हीरा गेट में कूड़े के ढेर में मानव कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में फैली दहशत
Panic spread across the region due to human skeletons being found in a garbage dump at the Mai Hira Gate in Jalandhar

जालंधर : जालंधर के माई हीरा गेट क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है वहां कूड़े में मानव कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। मानव कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी यह साफ नहीं हुआ पाया कि यह मानव कंकाल असली है या नकली है। मौके पर पहुंचे थानां न: 2 के एएसआई बिंदर सिंह ने बताया कि कंकाल असली है या नकली यह जांच के बाद पता चलेगा लेकिन उसे जांच के लिए भेज दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है यह कंकाल यहां कैसे पहुंचा। लेकिन इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिए है। इतनी घनी आवादी में कंकाल कहा से आया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की , ताकि यह पता चलेगी या कूड़े के ढेर में कौन व्यक्ति कंकाल फेंक कर चला गया।

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu