चंडीगढ़ : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक गुर्गे ने चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप चहल को इंटरनेट मीडिया पर धमकी दी है। फेसबुक पर मनी शूटर नाम से बनी आइडी से डाली एक पोस्ट में एसएसपी पर लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर एनकाउंटर करने का अंदेशा जताया गया है।
साथ ही ऐसा करने पर इसका गंभीर नतीजा भुगतने का भी संदेश दिया गया है। धमकी भरी इस पोस्ट के बाद चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट हो गई है। साथ ही आइडी और किस आइपी एड्रेस से यह पोस्ट डाली गई है, इसकी पता लगाने में टीमें जुट गई हैं।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें