जालंधर में होली पर्व की धूम, कोरोना को भूल लोग लापरवाह दिखे

You are currently viewing जालंधर में होली पर्व की धूम, कोरोना को भूल लोग लापरवाह दिखे
jalandhar-people-celebrated-holi-festival-and-ignored-coronavirus-guidelines

जालंधर (सनी ) : शहर में होली का पावन त्योहार सोमवार को धूमधाम से साथ मनाया गया। इस मौके जालंधर में सुबह से ही युवक एवं युवतियां टोलियां बना कर एक-दूसरे पर रंगों की भीनी फुहारों की बौछार करते नज़र आये । वहीँ बच्चों ने भी होली मना मस्ती की। शहर के विभिन्न जगह होली का त्योहार मनाया गया।

चिंता की बात यह रही कि अधिकतर लोगों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोई एहतियात नहीं बरती, जोकि दूसरे लोगों के लिए भी खतरा पैदा करते दिखे। वाहनों पर सवार युवकों की टोलियों ने शहर की हर गली को रंगीन कर दिया।

 

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu