जालंधर में कोरोना का कहर जारी, 360 नए केस, 13 मरीजों की मौत

You are currently viewing जालंधर में कोरोना का कहर जारी, 360 नए केस, 13 मरीजों की मौत
jalandhar-coronavirus-update-360-new-cases-and-13-deaths

जालंधर ( अनुराग ): शहर में होली के दिन भी कोरोना का कहर जारी रहा। सोमवार को जालंधर में 360 लोग कोरोना की चपेट में आए। वहीं 13 मरीजों की जान गयी । इससे पहले रविवार को एक ही दिन में 489 संक्रमित मरीज आए। आठ लोगों की जान भी चली गई। कोरोना केस बढ़ते देख सेहत विभाग ने सैंपलिंग तेज कर दी है।

सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने कहा कि कोरोना से मरने वालों की गिनती बढ़ रही है। लोगों का सजग होना जरूरी है। लोग सेहत विभाग की गाइडलाइंस को नजरअंदाज कर रहे है। भीड़ वाली जगह पर शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रख रहे, जिस कारण कोरोना तेजी से बढ़ रहा है।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu