अमृतसर : गुरुनगरी स्थित प्रमुख तीर्थस्थल श्री दुर्ग्याणा मंदिर के सरोवर में गिरने से सोमवार को एक युवक की मौत हो गई। मंदिर कमेटी को जब इस बारे में पता चला तो तुरंत गोताखोर बुलाकर एक घंटे की मेहनत के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया है।
डी डिवीजन थाने के प्रभारी हरिंदर सिंह ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। होली के दिन हुई इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें