Health Department's team re-posted in Jalandhar's administrative complex, every person who visits there will have corona test

जालंधर के प्रशासनिक कांप्लेक्स में सेहत विभाग की टीम दोबारा तैनात, वहां आने वाले हर व्यक्ति का होगा कोरोना टेस्ट


जालंधर ( अनुराग ): जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव केसो के बाद प्रशासनिक कांप्लेक्स में फिर से सेहत विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं। जो कार्यालय में आने वाले हर नागरिक का कोरोना टेस्ट कर रही है। इसके बाद ही कोई भी नागरिक कार्यालय में प्रवेश कर सकेगा। यह टीमें प्रशासनिक कांप्लेक्स में सुबह से लेकर बाद दोपहर तक तैनात रहेंगी।

दरअसल, शहर में मार्च माह के मध्यांतर के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिससे लोगों में दहशत तो बढ़ गई है, साथ ही जिला प्रशासन को नाइट कर्फ्यू भी लगाना पड़ा है। वहीं अधिक से अधिक टेस्ट करने के लिए सेहत विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत प्रशासनिक कंपलेक्स में दिनभर पहुंचने वाले लोगों का टेस्ट करने को भी अनिवार्य बनाया गया है।प्रशासनिक कांप्लेक्स में प्रवेश करने के लिए सभी द्वारों पर सेहत विभाग की टीम तैनात की जाएगी।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें