जालंधर में बच्चों व बुजुर्गों ने रंग लगा मनाया होली का त्योहार, कोरोना का डर रहा हावी , लोगों में कम उत्साह दिखा

You are currently viewing जालंधर में बच्चों व बुजुर्गों ने रंग लगा मनाया होली का त्योहार, कोरोना का डर रहा हावी , लोगों में कम उत्साह दिखा
Children and elders celebrate Holi festival in Jalandhar, fear of Corona dominates, people show less enthusiasm

जालंधर ( सनी ): जालंधर में लोगों ने कई जगह होली का त्यौहार सेलिब्रेट किया। इस दौरान बच्चों के साथ बुजुर्गों ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली के त्योहार की रस्म पूरी की। पर कोरोना का डर होली के त्योहार पर भारी पड़ा ।

 

 

यही कारण रहा कि इस बार लोगों में होली मनाने का उत्साह काफी कम नजर आया। होली के सामान से सजी दुकानों पर भी खरीदारों का खासा उत्साह नहीं दिखा। वहीँ दुकानदारों का कहना है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते ही इस बार सम्मान की खासी बिक्री नहीं हुई है।

 

 

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu