INDIA LIVING NEWS

Latest news
सर्दियों में क्या आप भी Geyser ऑन रखकर ही नहाते हो तो आज ही हो जाएं सावधान ! भारत में बुलेट ट्रेन कब तक चलेगी , रेल मंत्री ने बताया कहां तक पहुंचा काम बॉयफ्रेंड का फोन चेक किया तो युवती को मिलीं अपनी और दूसरी लड़कियों की 13 हजार न्यूड तस्वीरें, उड़े हो... प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार करने पर युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या Astro Tips : क्या आप भी खाना खाने के बाद थाली में ही हाथ धो देते हैं तो ....... Big News : उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया , PM मोदी ने फोन ... उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिक कभी भी बाहर निकाले जा सकते हैं, अंतिम दौर में रेस्क्यू ऑपरेशन ਜਲੰਧਰ ਚ ਚੋਰਾਂ ਦੇ ਹੌਸਲੇ ਹੋਏ ਬੁਲੰਦ , ਹਰਿਦੁਆਰ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਪਿੱਛੋਂ ਘਰ ਚ ਹੋਯੀ ਚੋਰੀ श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर CM भगवंत मान ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा 6 महीने पहले कनाडा गई 20 वर्षीय पंजाबी छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत
Training aircraft crashed after engine malfunction, three people including chief pilot were aboard

इंजन में खराबी आने के बाद प्रशिक्षण विमान हुआ क्रैश , मुख्य पायलट सहित तीन लोग थे सवार

भोपाल ( अक्षय ) : भोपाल से गुना जा रहे एक प्रशिक्षण विमान के इंजन में शनिवार को अचानक खराबी आ गई। विमान को जब तक वापस एयरपोर्ट के रनवे तक लाया जाता, इंजन बंद हो गया और विमान खेत में जा गिरा। विमान में मुख्य पायलट सहित तीन पायलट सवार थे। संयोग से विमान बीच से क्रैश हुआ और तीनों की जान बच गई।

शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पिनेकल एयर के सेशना सीजी-2 प्रशिक्षण विमान ने भोपाल एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इसमें मुख्य पायलट अश्विनी शर्मा के साथ ट्रेनी पायलट राजकुमार एवं सम्मी सवार थे। बचाव दल जब मौके पर पहुंचे तो तीनों पायलट उसमें ही फंसे हुए थे। तीनों को निकाला तो केवल मामूली चोटें आई थीं। बीच से हुआ क्षतिग्रस्त आमतौर पर विमान क्रैश होते ही उसमें आग लग जाती है लेकिन संयोग से इसमें आग नहीं लगी। विमान के बीच का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ और यह लगभग दो टुकड़ों में बंट गया।

विमान किन परिस्थितियों में क्रैश हुआ इसकी जांच डीजीसीए करेगी। एयरपोर्ट अथारिटी ने प्राथमिक रिपोर्ट डीजीसीए को सौंपने की तैयारी की है। प्रारंभिक जांच में इंजन में तकनीकी खराबी होने की बात सामने आई है।

 

source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *