जालंधर ( अनुराग ) : जिले में कोरोना का कहर बरकरार है। शहर में वीकेंड पर भी कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। शनिवार को 429 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए तथा 7 कोरोना के मरीजों ने दम तोड़ दिया। पिछले पांच दिन में ही 64 लोगों की जान चली गई है, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। इससे पहले जिले में 26 मार्च को एक दिन में सबसे ज्यादा केस 494 केस आए। यह आंकड़ा भयावह है और बताता है कि कोरोना कितने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है और हमारी लापरवाही अब तक किए सभी प्रयासों पर कैसे भारी पड़ रही है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें