जालंधर : जालंधर के अर्जुन नगर में एक घर में आग लगने से कीमती सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तंग गलियों के कारण गाड़ी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई। इलाका निवासियों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पा लिया।घर के मालिक राजेश ने बताया कि वह निजी फर्म में काम करता है। शनिवार दोपहर को उसके घर में आग लग गई।
आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। वह और सारे घर वाले बाहर भागे। किसी ने दमकल विभाग को सूचित किया, लेकिन दमकल विभाग की टीम घर तक नहीं पहुंच पाई क्योंकि गलियां तंग थी। उसने बताया कि दमकल विभाग की टीम ने उनको फोन किया कि वह छोटी गाड़ी लेकर आते हैं। इस दौरान आसपास के लोगों ने खुद ही पानी डालकर आग बुझा ली। आग की वजह से उनके घर का फर्नीचर और कीमती सामान जल गया।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें