जालंधर ( सनी ) : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पंजाब सरकार ने अलर्ट जारी किया है कि 31 मार्च तक राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक सहित सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। ऐसे में लोगों को होली घरों में ही मनानी होगी।
इसके साथ-साथ 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों, 10 साल से कम उम्र के बच्चों और गंभीर बीमारी वाले मरीजों को होली के त्योहार से दूर रहने के लिए कहा गया है। हालांकि 2 गज की दूरी के साथ शादी में अधिक से अधिक 20 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा 10 से अधिक मेहमान इकट्ठे न होने की एडवाइजरी जारी की गई है।
डीसी घनश्याम थोरी ने सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन करवाने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि सिर्फ मेडिकल शॉप और अस्पताल ही 24 घंटे खुले रह सकते हैं। बाकी सभी पर नाइट कर्फ्यू के दौरान पाबंदी है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें