INDIA LIVING NEWS

Latest news
सर्दियों में क्या आप भी Geyser ऑन रखकर ही नहाते हो तो आज ही हो जाएं सावधान ! भारत में बुलेट ट्रेन कब तक चलेगी , रेल मंत्री ने बताया कहां तक पहुंचा काम बॉयफ्रेंड का फोन चेक किया तो युवती को मिलीं अपनी और दूसरी लड़कियों की 13 हजार न्यूड तस्वीरें, उड़े हो... प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार करने पर युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या Astro Tips : क्या आप भी खाना खाने के बाद थाली में ही हाथ धो देते हैं तो ....... Big News : उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया , PM मोदी ने फोन ... उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिक कभी भी बाहर निकाले जा सकते हैं, अंतिम दौर में रेस्क्यू ऑपरेशन ਜਲੰਧਰ ਚ ਚੋਰਾਂ ਦੇ ਹੌਸਲੇ ਹੋਏ ਬੁਲੰਦ , ਹਰਿਦੁਆਰ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਪਿੱਛੋਂ ਘਰ ਚ ਹੋਯੀ ਚੋਰੀ श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर CM भगवंत मान ने पंजाबियों को दिया बड़ा तोहफा 6 महीने पहले कनाडा गई 20 वर्षीय पंजाबी छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत
Impact of Bharat Bandh in Jalandhar, demonstrations by farmers in many places in the city including BMC Chowk

जालंधर में भारत बंद का असर , BMC चौक समेत शहर में कई जगह किसानों के धरने प्रदर्शन

जालंधर ( अनुराग ): केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के भारत बंद के आह्वान पर हाइवे और शहर के भीतर भी किसानों ने जाम लगाया। शहर के प्रमुख BMC चौक पर किसान संगठनों ने आवाजाही पूरी तरह से ठप कर दी है। इसके अलावा शहर भर में लगातार रैलियां निकालकर किसान ने दुकानों व व्यापारिक संस्थानों को बंद करवाया। किसानों के बंद की वजह से 6 ट्रेनें नहीं चल सकी। हाइवे पर कई जगह किसानों ने प्रदर्शन किया इसकी वजह से बस सर्विस भी बंद हो गई।

शहर में भी माडल टाउन समेत तमाम बड़े-छोटे बाजार बंद पड़े रहे। हाइवेज से लेकर शहर के भीतर तक सड़कें सूनी रही। बंद शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।जालंधर में कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर भी किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों ने PAP चौक , लंबा पिंड चौक , प्रतापपुरा, किशनगढ़ में भी किसानों ने हाइवे जाम कर दिया। किसानों ने शहर में दुकाने और बैंक बंद करवाए। जबकि पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर खुले रहे , पुलिस प्रशासन ने भी कड़े इंतज़ाम कर रखे थे ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो सके।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *