जालंधर ( सनी ): जिले में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। शुक्रवार को जालंधर में कोरोना ने 550 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है और 13 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं सेहत विभाग भी सकते में है।
सेहत विभाग के अनुसार सात शिक्षकों व सात पुलिसकर्मियों समेत 413 लोग संक्रमित पाए गए। एक सीपीआईएम का नेता, दो निजी डाक्टर व दो निजी बैंक मुलाजिम भी संक्रमित हैं। फिल्लौर से 13, शाहकोट से 15, बस्ती बावा खेल व सेना का अस्पताल से 9-9, जालंधर छावनी से आठ, रामामंडी इलाके से 11, माडल टाउन इलाके से 10, अर्बन एस्टेट, आदमपुर, अवतार नगर तथा मिट्ठापुर से सात-सात, पेंशेट केयर और गुरु नानकपुरा से छह-छह, न्यू जवाहर नगर, गुरु नानक पुरा, भार्गव कैंप, लाजपतनगर और आदर्श नगर से चार-चार लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए।
सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने बताया कि लोगों के सहयोग से मरीजों की बढ़ी संख्या पर अंकुश लगाना संभव है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply