कल सुबह 6 से शाम 6 बजे बजे तक किसानों का भारत बंद का एलान , सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक रहेंगे जाम

You are currently viewing कल सुबह 6 से शाम 6 बजे बजे तक किसानों का भारत बंद का एलान , सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक रहेंगे जाम
Farmers announced Bharat Bandh across the country on September 27, know what will remain open and what will be closed

जालंधर : केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में शुक्रवार सुबह 6 बजे से किसानों का भारत बंद शुरू हो जाएगा। दिल्ली बॉर्डर आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आह्वान पर यह बंद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान दूध व फल-सब्जी जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों की सप्लाई भी ठप रहेगी। इसके अलावा किसान सड़क आवाजाही से लेकर रेलवे ट्रैक पर पूरी तरह जाम रखेंगे। किसानों के जाम के दौरान सिर्फ मेडिकल एमरजेंसी यानी एंबुलेंस, अस्पताल को छूट रहेगी। इसके अलावा सेना तक की गाड़ियां रोकी जाएंगी। हाइवे से लेकर शहर के भीतर तक लगेगा जाम।

 

source link

नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें

Close Menu