जालंधर : पंजाब में नाइट कर्फ्यू का समय बदल दिया गया है ऐसी अफवाहें सोशल मीडिया पर गुरुवार सुबह से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों के अनुसार पंजाब में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव कर नया समय रात्रि 7 से सुबह 7 तक कर दिया गया है । इसकी पड़ताल करने पर सच सामने आया।
सोशल मीडिया जो वीडियो वायरल की जा रही थी जिसमें पंजाब में नाइट कर्फ्यू का समय रात्रि 7 से सुबह 7 तक बताया जा रहा था, इसके बाद एक टेक्स्ट मैसेज भी वायरल हुआ जिस में भी समय के बदलाव के बारे में बताया गया। जब इसकी पड़ताल की गयी तो यह सामने आया कि सरकार द्वारा अभी तक ऐसी कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है जिसमें समय के बदलाव के बारे में घोषणा की गई हो। पंजाब में अभी तक जहां भी नाइट कर्फ्यू है उसका समय रात्रि 9 से सुबह 5 तक ही है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें