जालंधर ( अनुराग ) : जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वीरवार को 11 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई और 450 के करीब लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बुधवार को जिले में एक व तीन साल के दो बच्चों व दो साल के दो बच्चों समेत 394 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इनमें 43 लोग अन्य जिलों से संबंधित हैं, जबकि 351 मरीज जालंधर के हैं। वहीं 11 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई थी।
सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह का कहना है कि कोरोना को लेकर बच्चों की सुरक्षा के लिए खास एहतियात बरतने की जरूरत है। घर में प्रवेश करने के बाद खुद को पूरी तरह सैनिटाइज करने के बाद ही बच्चों के पास जाए।