जालंधर : जालंधर में सीआइए स्टाफ की टीम ने रामा मंडी फ्लाईओवर के नीचे चंडीगढ़ मार्का की शराब से भरी कार बरामद की है। कार में से पुलिस को 36 पेटी अवैध शराब मिली है। पुलिस ने अवैध शराब रखने पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार सहित शराब जप्त कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के पास गुप्त सूचना आई थी कि रामा मंडी फ्लाईओवर के नीचे एक स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी है, जिसमें शराब भरी हुई है।
सीआइए स्टाफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी कब्जे में ले ली। कार में कोई चालक नहीं था। पुलिस ने कार और शराब दोनों कब्जे में ले ली है। वहीं कार से मिले दस्तावेजों के आधार पर मालिक की तलाश कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें
Leave a Reply