नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस पैनडेमिक के ख़िलाफ़ जंग जारी है। युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। धर्मेंद्र और संजय दत्त के बाद अब सलमान ख़ान ने भी बुधवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन करवा लिया। दूसरी तरफ़ सेलेब्रिटीज़ के कोविड-19 वायरस के चपेट में आने का सिलसिला भी जारी है। बुधवार को ख़बर आयी कि आमिर ख़ान कोविड-19 पॉज़िटिव पाये गये हैं।
सलमान ख़ान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में कोरोना वायरस टीकाकरण की पहली डोज़ ली। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- आज वैक्सीन की पहली डोज़ ली। बता दें, मई में ईद पर सलमान की फ़िल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
नोट : उक्त खबर इंडिया लिविंग न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। इंडिया लिविंग न्यूज़ इस खबर की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए मुख्य संपादक से संपर्क करें