जालंधर : पंजाब में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। महामारी के कारण मौतों का सिलसिला भी जारी है। जालंधर में 13 और मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग सकते में है। वहीं, 360 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरने वालों में एक 20 साल का युवक भी शामिल है। उधर, लुधियाना में 11 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। यहां 400 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं।